कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगी की गोल्डेन ऑवर में जानकारी होने पर साइबर सेल टीम ने ठगी के 5 दिन बाद ही पीड़िता के खाते में 10 लाख 95 हजार 888 रुपये वापस करा दिए। डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात के बाद कुछ घंटे का समय गोल्डेन ऑवर कहलाता है। अगर इस समय में साइबर सेल को ठगी की जानकारी मिल जाती है तो रुपये वापस आने की संभावना ज्यादा रहती है।
तिलकनगर निवासी पूजा माथुर ने 20 नवंबर को साइबर क्राइम सेल में जानकारी दी कि जब वह सोकर उठी तो पता चला कि साइबर ठगों ने उनकी फर्म के करंट अकाउंट की नेट बैकिंग से छेड़छाड़ कर फर्म के अकाउंट से 10,95,888 रुपये पार कर लिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच की।
साइबर क्राइम ब्रांच सेल ने ऑनलाइन शॉपिंग मर्चेंट्स के जरिए ईमेल पत्राचार करना शुरू किया। मर्चेंट्स कंपनी के दिल्ली, मुंबई, बेगलुरू स्थित हेडक्वार्टर के नोडल अधिकारियों से बात की।
मामले की जानकारी देने पर पता चला कि साइबर ठगों ने पैसों की ऑनलाइन शॉपिंग की है। लेकिन समय रहते साइबर सेल ने मर्चेंट्स से संपर्क कर लिया था, इसलिए शॉपिंग प्रक्रिया को तत्काल रोकते हुए धनराशि को पीड़िता के खाते में वापस कराया गया। मंगलवार को डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने पूजा माथुर को बुलाकर इसकी जानकारी दी। पूजा ने साइबर टीम को धन्यावाद दिया।
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: रेल यात्रियों के लिए राहत, ठंड में बंद होने वाली ट्रेनें इस बार चलती रहेंगी