Farrukhabad News: लोहिया अस्पताल में पिछले तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब...मरीजों को हो रही परेशानी

फर्रुखाबाद में लोहिया अस्पताल में पिछले तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब

Farrukhabad News: लोहिया अस्पताल में पिछले तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब...मरीजों को हो रही परेशानी

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले तीन दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब होने से सैकड़ो रोगियों को बिना सीटी स्कैन कारण वापस लौटना पड़ रहा है। बतातें चले की 1 अप्रैल 2004 को सीटी स्कैन  मशीन में खराबी आ गई। जिसकी वजह से किसी भी रोगी का सीटी स्कैन नहीं हो सका। 

1 अप्रैल को दर्जन रोगी बिना सीटी स्कैन कराए वापस लौट गए। जिन्होंने निजी अस्पतालों में अपना सीटी स्कैन कराया ।2 अप्रैल को भी सिटी स्कैन  मशीन खराब रही। मरीज आते रहे और बिना सीटी स्कैन कराई वापस लौटते रहे। 3 अप्रैल यानी आज बुधवार को भी सीटी स्कैन मशीन ने काम नहीं किया। 

दर्जनों मरीज सीटी स्कैन कराने आए लेकिन बिना सीटी स्कैन  कराए वापस लौट गए। अगर सरकारी आंकड़ों को ही सही माना जाए तो सीटी स्कैन प्रभारी चंदन चंदन सिंह बताते हैं कि 1 अप्रैल को 11 मारी जाए ।और 2 अप्रैल को 10 मारी जाए। 3 अप्रैल को अब तक तीन मरीज आ चुके हैं।

इनका सीटी स्कैन नहीं हो सका। मशीन खराब है, जिस वजह से रोगियों को परेशानी हो रही है। सीटी स्कैन कराने आए पंजू खिरिया के रामनिवास ने बताया कि उनके बच्चे को काफी दिन से परेशानी है। आज उसे डॉक्टर मनोज पांडे ने सीटी स्कैन के लिए लिखा। जब वह यहां आए तो सीटी स्कैन मशीन खराब मिली। 

नतीजतन उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसी तरह से अन्य रोगियों का भी कहना है। उनका कहना है कि सीरियस हालत में ही डॉक्टर सीटी स्कैन के लिए एडवाइस करते हैं। इसके बाद भी मशीन खराब होने के बाद सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे हैं। तीन दिन तक मशीन खराब रहने के बाद अस्पताल प्रशासन ने औपचारिकता पूर्ण करने के लिए आज लखनऊ से इंजीनियर आनंद कुमार मिश्रा को बुलाया जो मशीन को ठीक करने में जुटे हुए हैं।

इंजीनियर आनंद कुमार मिश्रा का कहना है कि आज शाम तक  मशीन सही हो जाना चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह की मशीन बिगड़ने पर उन्हें ठीक करने में समय लग जाता है। वह पूरी तरह से सही करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की लोहिया अस्पताल में कल से सीटी स्कैन शुरू हो जाएंगे। 

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार गुप्ता का कहना है कि सीटी स्कैन खराब होने की सूचना उन्हें जैसे ही मिली उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इंजीनियर को भेजा गया। उन्होंने कहा कि इस दौरान मरीजों को अवश्य परेशानी हुई है। जिसका उन्हें खेद है।

ये भी पढ़ें- Unnao: झाड़ियों में पड़ी थी नवजात बच्ची...रोने की आवाज सुन लोगों ने दी पुलिस को सूचना, जानिए पूरा मामला