कासगंज: नेटवर्क की समस्या है कृपया कॉल पर बने रहें...साइबर अपराधी ने खाते से उड़ा दिए 99 हजार रुपये
पीड़िता ने मामले में दर्ज कराई एफआईआर
कासगंज, अमृत विचार। साइबर अपराधी ने महिला के फोन पर कॉल कर उसे गुमराह किया और फिर उसके खाते से 99 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। मामले में पीड़िता ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
गंजडुंडवारा निवासी पूजा पुत्री अशोक कुमार के मोबाइल फोन पर 17 मार्च को एक कॉल आया। जिसे एलआईसी से होना बताया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने लगभग 19 मिनट तक महिला को ऑनलाइन रखा। उसने महिला को यह कहकर कि नेटवर्क की समस्या है कृपया कॉल पर बनी रहें। इस दौरान आरोपी ने उनके खाते से पांच ट्रांजेक्शन किए और 99 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली।
महिला का कहना है कि जब कॉल कटी तो उसे मैसेज मिले कि उसके खाते से पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से 99 हजार रूपये की राशि निकाली जा चुकी है। पीड़िता ने इस मामले में आए हुए कॉल नंबर 9589541935 का जिक्र करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर पुलिस को दी है। गंजडुंडवारा के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता की मां ने चौकी प्रभारी पर लगाया ये आरोप