कासगंज: नेटवर्क की समस्या है कृपया कॉल पर बने रहें...साइबर अपराधी ने खाते से उड़ा दिए 99 हजार रुपये 

पीड़िता ने मामले में दर्ज कराई एफआईआर 

कासगंज: नेटवर्क की समस्या है कृपया कॉल पर बने रहें...साइबर अपराधी ने खाते से उड़ा दिए 99 हजार रुपये 

कासगंज, अमृत विचार। साइबर अपराधी ने महिला के फोन पर कॉल कर उसे गुमराह किया और फिर उसके खाते से 99 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। मामले में पीड़िता ने अज्ञात साइबर ठग के विरुद्ध साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। 

गंजडुंडवारा निवासी पूजा पुत्री अशोक कुमार के मोबाइल फोन पर 17 मार्च को एक कॉल आया। जिसे एलआईसी से होना बताया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने लगभग 19 मिनट तक महिला को ऑनलाइन रखा। उसने महिला को यह कहकर कि नेटवर्क की समस्या है कृपया कॉल पर बनी रहें। इस दौरान आरोपी ने उनके खाते से पांच ट्रांजेक्शन किए और 99 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। 

महिला का कहना है कि जब कॉल कटी तो उसे मैसेज मिले कि उसके खाते से पांच ट्रांजेक्शन के माध्यम से 99 हजार रूपये की राशि निकाली जा चुकी है। पीड़िता ने इस मामले में आए हुए कॉल नंबर 9589541935 का जिक्र करते हुए मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर पुलिस को दी है। गंजडुंडवारा के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- कासगंज: दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता की मां ने चौकी प्रभारी पर लगाया ये आरोप

ताजा समाचार

डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा
बहराइच: कृषि विभाग की कार्रवाई से खाद विक्रेताओं में हड़कंप, टीम को देख भागा संचालक, लाइसेंस निलंबित
बरेली: अवैध मेडिकल स्टोर पर छापे से हड़कंप, ड्रग विभाग ने 50 हजार की दवाओं को किया सीज