पीलीभीत: 15 करोड़ से बनी ईटगांव-बमरौली सड़क एक साल में ही उधड़ने लगी,वीडियो वायरल

पीलीभीत: 15 करोड़ से बनी ईटगांव-बमरौली सड़क एक साल में ही उधड़ने लगी,वीडियो वायरल

पीलीभीत,अमृत विचार। बिलसंडा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनी सड़क की परतें उधड़ने लगी। सड़क की बदहाली का वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने फजीहत से बचने को ठेकेदार को नोटिस जारी कर तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।

 बिलसंडा क्षेत्र की एक बदहाल सड़क वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीणों हाथों से सड़क की परतें उधड़ते दिख रहे हैं। वहीं इससे जुड़े के अन्य वीडियो में कुछ ग्रामीण इसी सड़क की बदहाली को लेकर प्रदर्शन करते दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो बिलसंडा क्षेत्र के ईटगांव-बमरौली मार्ग का है। पीडब्यूडी के अधिकारियों की मानें तो 11 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण साल भर पहले कराया गया था। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी आरएस कंस्ट्रशन को दी गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक दो माह पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया पूरा कराया गया है।

दो माह के भीतर ही सड़क की बड़ी-बड़ी परतें उधड़ने लगी है। आरोप है कि ठेकेदार और अधिकारी गठजोड़ के चलते करोड़ों रुपए ठिकाने लगा दिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।

इधर सड़क की बदहाली का वीडियो वायरल होने से लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया।  इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव जैन ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर सड़क की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।

पहले भी हो चुके हैं वीडियो वायरल
जनपद में सड़कों की गुणवत्ता  पर सवाल उठाता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का कोई ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।जिसमें जांच के बाद ठेकेदारों पर कार्रवाई भी की गई थी।

मगर अब वीडियो चुनाव के दौरान वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। जिसका असर पीडब्यूडी के जिम्मेदारों पर खासा दिखाई दे रहा है। शायद यही वजह है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही आनन-फानन में ठेकेदर को नोटिस जारी कर दिया गया।


ईटगांव-बमरौली मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य में कुछ कमियां पाई गई हैं। ठेकेदार को नोटिस दिया गया है। शीघ्र ही सड़क दुरुस्त कराई जाएगी।---संजीव जैन, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग