Video: कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर भारी फोर्स तैनात, मुख्तार के परिवार के सदस्यों को ही मिली अंदर जाने की इजाजत
लखनऊ/गाजीपुर, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी का जनाजा कड़ी सुरक्षा के बीच निकल रहा है। अब से कुछ ही देर बाद उसके शव को काली बाग कब्रिस्तान में दफ़न किया जायेगा। जनाजे के साथ भारी भीड़ है। एसडीएम और एसपी लगातार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार लोगों की भीड़ को इकठ्ठा होने से रोकने के लिए बातचीत कर रहे हैं। जनाजे के साथ भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ कब्रिस्तान के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान कब्रिस्तान में परिवार के अलावा किसी को भी जाने पर रोक लगाई है। पुलिस प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिवार के अलावा कोई भी कब्रिस्तान नहीं जा सकेगा। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, एक्स्ट्रा फोर्स लगाई गई है और पुलिस ने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया है।
#VIDEO मुख्तार के जनाजे के साथ चल रही भारी भीड़, समझाने में जुटे अधिकारी #MukhtarAnsari #UPPolice pic.twitter.com/dqkAqeJIV2
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 30, 2024
ये भी पढ़ें -Video: घर से निकला मुख्तार अंसारी का जनाजा, कुछ देर में पहुंचेगा कब्रिस्तान