बरेली: मतदाता सूची में अपात्रों के नाम न काटना पड़ा भारी, दो बीएलओ पर FIR

बरेली: मतदाता सूची में अपात्रों के नाम न काटना पड़ा भारी, दो बीएलओ पर FIR

आंवला, अमृत विचार: पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहने पर अधिकारियों ने इस बार मतदाता सूची की जांच की, जिसमें बाहर रहने वाले मतदाताओं के नाम पाए गए। मतदाता सूची से अपात्र मतदाताओं के नाम न काटने पर नायब तहसीलदार ने दो बीएलओ के खिलाफ सिरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गुरुवार को डीएम ने गुरुगांवा मुस्तिकिल गांव में पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहने को लेकर जांच की थी। जांच में सामने आया कि सूची में उन मतदाताओं के नाम भी दर्ज हैं, जो बाहर रहते हैं। डीएम ने नाराजगी व्यक्त कर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद दोनों बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नायब तहसीलदार सिरौली राकेश त्रिवेदी ने बताया कि 126 आंवला विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 95 और 96 प्राथमिक विद्यालय गुरगांवा मुस्तकिल में बीएलओ के पद पर शिक्षामित्र अमित कुमार शर्मा और सहायक अध्यापक अमित कुमार तैनात थे। सहायक अध्यापक अमित कुमार का स्थानांतरण हो चुका है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वाहन चालकों को झटका, एक अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स