बरेली: साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए हजारों रुपए, मुख्यमंत्री के आदेश पर FIR

बरेली: साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए हजारों रुपए, मुख्यमंत्री के आदेश पर FIR

बरेली, अमृत विचार: साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर किला पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

जकाती मोहल्ले में रहने वाले अनुराग ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि 28 दिसंबर 2023 को रात 8.14 बजे से 8.19 बजे के बीच अनिल ने फोन कर उनके खाते से 72 हजार रुपये अजय यादव के खाते में ट्रांसफर करा दिए। उन्होंने तुरंत साइबर सेल में सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उनके मुताबिक दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर और आईडी सक्रिय हैं, इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर किला पुलिस ने अजय यादव और अनिल कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: भीषण गर्मी में होगा मतदान, बचाव का ऐसे करें इंतजाम