पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन

पीलीभीत: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एक अप्रैल से चलेगी कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार: मां पूर्णागिरि धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को एक अप्रैल से कुछ राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन एक अप्रैल से कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मेला स्पेशल ट्रेन पीलीभीत जंक्शन से रोजाना सुबह 10.05 बजे रवाना होगा। ट्रेन का संचालन अग्रिम आदेशों तक किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गाड़ी संख्या 05451 कासगंज-टनकपुर ट्रेन कासगंज रेलवे स्टेशन से सुबह पांच बजे रवाना होगी। कासगंज से रवाना होकर यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों से होती हुई सुबह 7.44 बजे बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन रवाना होकर सुबह दस बजे पीलीभीत जंक्शन पर पहुंचेगी। 

यह ट्रेन सुबह 10.05 बजे पीलीभीत से रवाना होकर खटीमा, बनबसा होते हुए अपरान्ह 11.55 बजे टनकपुर स्टेशन पर पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन टनकपुर से दोपहर 2.30 बजे पर रवाना होकर शाम चार बजे पीलीभीत जंक्शन पर पहुंचेगी। पीलीभीत में पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन बरेली समेत विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रात्रि 9.45 बजे कासगंज स्टेशन पर पहुंचेगी। मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्पेशल ट्रेन पहली अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: लापरवाही...बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिए गोवंश के शव, मौत की वजह भी नहीं जानी, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल