बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 

बहराइच: एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चे, हासिल करेंगे नई जानकारी 

पयागपुर/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के  छह दर्जन से अधिक छात्र एक्सपोजर विजिट के लिए आंचलिक विज्ञान केंद्र अलीपुर रवाना हुये। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय एक्सपोजर विजिट को खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र के 9 न्याय पंचायतों से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 100 बच्चों का विजिट टूर पर दो बसों से आंचलिक विज्ञान केंद्र अलीपुर भेजा जा रहा  है। बच्चों के साथ एआरपी सुनील कुमार तिवारी, दिलीप कुमार तिवारी शिक्षक अजय श्रीवास्तव, नवल कुमार पाठक,सर्वेश कुमार व शिक्षिका पारूल शुक्ला, गीता शुक्ला को बच्चों के देखरेख के लिए भेजा गया है। द्विवेदी ने कहा कि टूर से बच्चों के मानसिक विकास के साथ ही उनकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है।विजिट टूर रवानगी के दौरान बच्चे उत्साह से लबरेज दिखे।

ये भी पढ़ें -वकीलों ने न्यायपालिका पर ‘दबाव डालने वाले लोगों’ के खिलाफ CJI को लिखा पत्र