अयोध्या: अवध विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 को,1498 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अयोध्या: अवध विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 को,1498 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। पांच केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में 28 विषयों के लिए 1498 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी जानकारी शनिवार को पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो. फर्रूख जमाल ने दी। वो प्रशासनिक भवन में कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र के साथ केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में हुई बैठक में प्रो. जमाल ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता के लिए आठ पर्यवेक्षक तैनात किए गए है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को केन्द्र पर नौ बजे तक पहुंचना होगा। केन्द्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षार्थियों को पीएचडी प्रवेश-पत्र के साथ एक आईडी प्रूफ व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। इसके बिना केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

विवि के कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों व पर्यवेक्षकों से कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन करना होगा। बैठक में प्रो. गंगाराम मिश्र, प्रो. अनूप कुमार, डॉ. पीके द्विवेदी, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ.अवध नरायण, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. मनीष सिंह, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर नवीन पटेल, डॉ. मोहन चन्द्र त्रिपाठी, रवि मालवीय सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत