Unnao: ठेकेदार की लापरवाही के चलते अंतिम संस्कार करने वाले हो रहे थे परेशान...श्मशान घाट पर लगे टिनशेड

उन्नाव में श्मशान घाट पर लगे टिनशेड

Unnao: ठेकेदार की लापरवाही के चलते अंतिम संस्कार करने वाले हो रहे थे परेशान...श्मशान घाट पर लगे टिनशेड

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट मिश्रा कॉलोनी स्थित श्मशानघाट के जीर्णोद्धार का कार्य वर्ष 2022 दिसंबर माह में शुरू हुआ था। ठेकेदार की लापरवाही के कारण सवा साल तक घाट ऊबड़-खाबड़े पड़ा रहा।

जिस कारण घाट पर अव्यवस्था होने के कारण अंतिम संस्कार कराने वालों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। जिसे देखते हुये पालिका प्रशासन ने घाट के सुंदरीकरण का काम दोबारा शुरू कराया। जहां घाट पर टिनशेड लगाने का काम तेजी से कराया जा रहा है।

बता दें अंतेष्टि स्थल विकास योजना के तहत मिश्रा कॉलोनी में श्मशान घाट का सुंदरीकरण का काम कार्यदायी संस्था ने वर्ष 2022 के दिसंबर माह में शुरू कराया था। जिसमें ठेकेदार ने अंतेष्टि स्थल की फर्श, जीना को जेसीबी से तुड़वाकर कर ऐसे ही छोड़ दिया गया। वहीं श्मशान घाट पर लगी टिनशेड को हटवा दिया गया है, जिसे कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से शव यात्रा में शामिल होने वाले लोग अंतेष्टि स्थल पर खड़े नहीं हो पाते थे।

एक साल से अधिक समय तक घाट में अव्यवस्थाएं रही। पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे ने समस्याओं को देखते हुये घाट के कार्य दोबारा शुरू कराया और मार्च तक कार्य पूरा करने की डेड लाइन दी थी। इधर ठेकेदार ने तेजी से काम कराया और अब टिनशेड़ लगाने का काम कराया जा रहा है। जिससे गर्मी के दिनों में लोगों को तेज धूप और बारिश में राहत मिलेगी।

शमशान घाट पर यह होंगे निर्माण

ईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि अंतेष्टि स्थल पर पिलर के सहारे टिनशेड, फर्श पर इंटरलॉकिंग, शव के स्नान कराने का प्लेटफार्म, जलाने के लिये अलग प्लेटफार्म बनाया जायेगा। जिसके लिये युद्धस्तर से काम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: ऐप, टोलफ्री नंबर व फोन पर दर्ज कराई जा सकती शिकायत…मात्र 100 मिनट में होगा निस्तारण