मुरादाबाद : 72 साल के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश करोड़ों के हैं मालिक, पत्नी भी करोड़पति

सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले एसटी हसन की उम्र है 65 वर्ष, बसपा प्रत्याशी तीनों से सबसे युवा, 46 साल के हैं इरफान सैफी

मुरादाबाद : 72 साल के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश करोड़ों के हैं मालिक, पत्नी भी करोड़पति

मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा प्रत्याशी 72 वर्षीय कुंवर सर्वेश सिंह करोड़ों के मालिक हैं। उनकी पत्नी भी करोड़पति हैं। उनकी शिक्षा महज कक्षा 11 तक है। जबकि सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले वर्तमान सांसद डॉ. एसटी हसन की उम्र 65 साल हैं। बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी इनमें सबसे युवा सिर्फ 46 साल के हैं।

लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह लगातार तीन लोकसभा चुनाव से मैदान में हैं। वह 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे। लेकिन, 2019 में वह सपा के डॉ.एसटी हसन से हार गए थे। भाजपा प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र के साथ जो शपथ पत्र दाखिल किया है उसमें उनकी आर्थिक स्थिति का जो ब्योरा है उसके अनुसार उनके पास 2 लाख रुपये नकद हैं तो पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये। भाजपा प्रत्याशी की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 11 तक है जो केजीके इंटर कॉलेज मुरादाबाद से है।

उनके पास बैंक में एफडी व बचत खाते में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा रतूपुरा में 2 करोड़ 03 लाख, 96 हजार, 747 रुपये जमा है। जबकि पीएनबी हल्दौर में 6,04, 631 रुपये, पीएनबी ठाकुरद्वारा में 55,892 रुपये, एसबीआई ठाकुरद्वारा में 1 करोड़ 11 लाख 22 हजार 681 रुपये जमा है। जबकि एसबीआई दिल्ली में 49, 22, 131 रुपये और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक करनपुर में 16,09,503 रुपये जमा हैं। उनके पास 2021 माडल की फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसकी कीमत 22 लाख और एक ट्रैक्टर टैफे माडल 2018 जिसकी कीमत चार लाख रुपये है। पत्नी के पास डेढ़ लाख रुपये नकद हैं और प्रथमा बैंक रतुपूरा के खाते में 8,16,722 रुपये, पीएनबी हल्दौर में 78,520 रुपये, पीएनबी हल्दौर में ही 2,18,755 रुपये जमा हैं।

खुद के पास 60 लाख व पत्नी के पास 90 लाख के आभूषण
भाजपा प्रत्याशी के खुद के पास 1000 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है। जबकि उनकी पत्नी के पास 1500 ग्राम सोना कीमत 90 लाख और 500 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 40,000 रुपये है। इसके अलावा सर्वेश के पास दो शस्त्र जिसकी कीमत ढाई लाख और पत्नी के नाम पर भी दो शस्त्र हैं जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है।

डॉ. हसन का शपथ-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं
सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले डॉ. एसटी हसन का शपथ -पत्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइड पर अपलोड नहीं है।

पत्नी के साथ मिलकर करोड़पति हैं बसपा प्रत्याशी सैफी
46 वर्षीय बसपा प्रत्याशी इरफान सैफी भी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके पास नकदी दो लाख रुपये है। जबकि पत्नी ताबिंदा जबीं के पास 50,000 रुपये नकद है। बैंक खाते की बात करें तो इरफान के पास प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ठाकुरद्वारा के बचत खाते में 7,70,020.90 रुपये जमा है। प्रथमा यूपी बैंक ठाकुरद्वारा के दूसरे बचत खाते में 2481.94 रुपये हैं। जबकि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक केमरी में चालू खाते में 10498 रुपये जमा हैं। इसके अलावा पीएनबी ठाकुरद्वारा में 10,555 रुपये, दूसरे खाते में भी 10,555.17 रुपये, एसबीआई ठाकुरद्वारा के बचत खाते में 5,42,513.01 रुपये, नैनीताल बैंक ठाकुरद्वारा के चालू खाते में 1,19,740 रुपये जमा है।

जबकि एचडीएफसी बैंक ठाकुरद्वारा में चालू खाते में 1,61,344 रुपये, दूसरे खाते में 25,000, बैंक आफ बड़ौदा काशीपुर के खाते में 27,97,779 रुपये जमा हैं। उनकी कुल सकल संपत्ति का मूल्य 72, 33, 579.08 रुपये है। जबकि पत्नी के पास 17,57,103.95 रुपये है। दोनों की कुल संपत्ति मिलाकर करीब एक करोड़ की है। बसपा प्रत्याशी के पास स्कार्पियो कार माडल 2022 जिसकी कीमत 20,56,750 रुपये है। उनके पास जेवर नहीं है। असलहा में उनके पास 32 बोर की रिवाल्वर है। जिसका मूल्य 60,000 रुपये है। जबकि पत्नी के पास 25 तोला सोना कीमत 13,50,000 रुपये और 500 ग्राम चांदी कीमत 30,000 रुपये है। उन्होंने 1998 में कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल उत्तराखंड से बीकाम की शिक्षा ग्रहण की है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश ने किया नामांकन, भूपेंद्र सिंह चौधरी भी रहे मौजूद

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: बांदा में भाजपा, सपा और बसपा समेत 21 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र... 85 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य
Lok Sabha Election 2024: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव कर रहे रोड शो...जगह-जगह हो रहा स्वागत
Video: जमीनी विवाद में पालीटेक्निक चौकीदार पर हमला, पीड़ित का आरोप-पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा, वीडियो वायरल
सीएम योगी बोले-चुनाव हारने के बाद EVM पर ठीकरा फोड़ता है विपक्ष, कांग्रेस से पूछा सवाल
उमेशपाल हत्याकांड : अतीक के बेटों के खिलाफ जल्द दाखिल होगी चार्जशीट, जेल में लिया जा चुका है बयान
नैनीताल: Video: जंगलों की आग बुझाने को सेना ने संभाली कमान, एमआई -17 हेलीकॉप्टर की ली जा रही मदद