प्रयागराज: आलोक पांडेय बने पीडीए के ओएसडी

प्रयागराज, अमृत विचार। आलोक कुमार पांडेय को पीडीए प्रयागराज विकास प्राधिकरण का ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) बनाया गया है। शनिवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
प्रयागराज के फूलपुर के बरसता कला निवासी आलोक कुमार पांडेय की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई थी। इसी बीच में सहारनपुर और प्रयागराज कमिश्नरी में संबध रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण में जब माफियाओं और भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू की, तो आलोक कुमार पांडेय ने दस्ते का नेतृत्व करते हुए माफियाओं और भूमाफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की थी।
उनके साम्राज्य को ध्वस्त करने में उनकी अहम भूमिका रही है। शहर के सुंदरीकरण सड़कों के चौड़ीकरण और शहर की सड़कों से अवैध निर्माणों को हटाने का काम भी इन्होंने बड़ी ही जिम्मेदारी से किया था। आलोक पांडे ने कहा कि शासन की मंशानुरूप तथा सरकार प्राधिकरण व जनता के हित के लिए प्राधिकरण मुखिया के निर्देशों के अनुरूप काम किया जाएगा।
यह भी पढे़ं: बहराइच: पुलिस अधीक्षक ने लिया एक्शन, गंभीरवा चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, जानें मामला?