बदायूं: चेकिंग के दौरान 500 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

बदायूं: चेकिंग के दौरान 500 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार।  कोतवाली बिल्सी पुलिस ने एक युवक को 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। 

बिल्सी पुलिस शनिवार को सतेती चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां गुजरे युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अफीम बरामद हुई। युवक ने अपना नाम थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव कुरखेड़ा निवासी मुनीश पुत्र प्रेमपाल बताया।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह रुपये कमाने के लालच में आ गया था और अफीम खरीदकर महंगे दाम पर बेचने का काम शुरू कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा है। आरोपी को गिरफ्तार करने वालों में सीओ बिल्सी सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, सिपाही सुधीर, अनिरुद्ध रहे। 

ये भी पढ़ें-बदायूं: होली पर आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयार की गईं 77 एम्बुलेंस