Kannauj: ‘प्रिंसिपल सर को वापस लाओ...’; विद्यार्थियों ने कलक्ट्रेट में दिया धरना, प्रिंसिपल पर कही ये बात...

Kannauj:  ‘प्रिंसिपल सर को वापस लाओ...’; विद्यार्थियों ने कलक्ट्रेट में दिया धरना, प्रिंसिपल पर कही ये बात...

कन्नौज, अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक स्कूल भंवरगाढ़ा के प्रधानाध्यापक शिवमोहन सिंह कुशवाहा से पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जसोदा के प्रभारी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। इसके विरोध में दूसरे दिन छात्र-छात्राएं कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने हाथों में ‘प्रिंसिपल सर को वापस लाओ वापस लाओ...’ की तख्तियां लेकर धरना दिया। शुक्रवार को भी कई विद्यार्थी फफक पड़े। 

एक छात्रा ने आरोप लगाया कि वह डीएम से मिलने कलक्ट्रेट में आए हैं लेकिन उनको जबरन वापस स्कूल व घर भेजा जा रहा है। जसोदा के प्रभारी प्रधानाचार्य के पास अतिरिक्त प्रभार रहा, उसके बाद भी वह अच्छी तरह से पढ़ाते थे। विद्यालय को भी बेहतर ढंग से संचालित किया। उनको वापस लाया जाए। 

कई छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से प्रभारी प्रधानाचार्य को हटाया गया है। कई छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए थे। उसमें हमारी मांगे पूरी करो और प्रिंसिपल सर को वापस लाओ आदि कुटेशन लिखे थे। विद्यार्थियों के कलक्ट्रेट परिसर में धरना देने की जानकारी पर कई पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। 

उन्होंने किसी तरह समझाया। कहा, कुछ दिनों का समय दे दो। उधर, छात्र-छात्राओं का तर्क है कि उनको कोई बात नहीं सुननी प्रिंसिपल सर को वापस किया जाए। इसी दौरान डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह भी कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रकरण को लेकर डीएम शुभ्रान्त शुक्ल से मुलाकात की। 

जानकारी मिलने पर कलक्ट्रेट पहुंचे थे। छात्र-छात्राओं को किसी ने कह दिया होगा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को जसोदा में ही रखो, इसलिए वह मांग कर रहे हैं। विभागीय आदेश पर ही प्रधानाध्यापक पद पर शिवमोहन सिंह कुशवाहा ने भंवरगाढ़ा राजकीय हाईस्कूल में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। किसी का तबादला होने पर उसी विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक को कार्यभार देने का नियम है।- डॉ. पूरन सिंह, डीआईओएस

यह भी पढ़ें -यात्रीगण ध्यान दें, होली के दिन कानपुर में मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग में हुआ बदलाव; जानिए क्या है नई टाइमिंग