Kanpur: शहर में बनेगी एलिवेटेड रोड; कंसल्टेंट टीम ने किया गोल चौराहे से रामादेवी तक निरीक्षण, चौराहों पर लगाए कैमरे
कानपुर, अमृत विचार। गोल चौराहे से रामादेवी तक 10.85 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए एक बार फिर कंसल्टेंट कंपनी हेक्सा शहर आई। टीम ने जीटी रोड पर ट्रैफिक की गणना व उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चार चौराहों पर कैमरे लगाए हैं। जिनके माध्यम से कंसल्टेंट टीम जीटी रोड की लिंक रोडों से सबसे ज्यादा ट्रैफिक किधर से आता है, मार्ग में जाम की समस्याएं कहां-कहां होती है, यह देखेगी। बीते 27 फरवरी को टीम पहली बार शहर में आई थी और जीपीएस कॉर्डिनेट व जियो टैगिंग लिए थे।
अनवरगंज से मंधना तक शहर के बीचो-बीच से निकली 18 रेलवे क्रॉसिंग के कारण शहरवासियों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने के लिए रामादेवी से गोल चौराहे तक एलिवेटेड रोड की योजना तैयार की गई थी। केंद्र सरकार ने एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए वर्ष 2022 में एक हजार करोड़ का बजट अवांटित किया था।
एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करने के लिए पांच करोड़ की लागत से हैदराबाद की हेक्सा कंपनी का चयन किया गया था। बीते 27 फरवरी को शहर आई कंसल्टेंट टीम एलिवेटेड रोड के गुजरने वाले स्थानों का निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को फिर शहर आई। टीम ने जीटी रोड पर सुबह, दोपहर व शाम के ट्रैफिक लोड के निरीक्षण के लिए रामादेवी, टाटमिल, जरीबचौकी व गोल चौराहे पर चार कैमरे लगाए हैं।
साथ ही लिंक रोडों से सबसे ज्यादा ट्रैफिक किस सड़क से आता है, इसका भी जायजा लेकर मंथन शुरू कर दिया है। पीडब्ल्यूडी एनएच अधिकारियों ने बताया कि जीटी रोड पर जाम की समस्या किस प्रकार के वाहनों के कारण आ रही है, कंसल्टेंट टीम इस पर निगरानी कर रही है।
बाधाओं पर भी पैनी नजर
कंसल्टेंट टीम एलिवेटेड रोड निर्माण में सभी रेलवे क्रॉसिंगों का निरीक्षण कर जानकारी करेगी कि किस जगह पर रेलवे फाटक है, कहां ब्रिज बना हुआ है। किन-किन स्थानों पर नहर का पुल है, कहां से आरओबी गुजर रही है। इसके साथ ही टीम ने जीटी रोड के संकरे स्थानों का जायजा लिया और उससे जुड़े प्रमुख बाजारों की पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से जानकारी हासिल की। साथ ही जीटी रोड व उससे सटे हुए धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है।
कंसल्टेंट टीम ने जीटी रोड पर चार स्थानों पर कैमरे लगाए हैं। कैमरों के माध्यम से मार्ग पर ट्रैफिक लोड, लिंक रोडों से आने वाले ट्रैफिक, जाम की समस्या के प्रमुख कारण जाने जाएंगे। जीटी रोड से जुड़ी बाजारों व धार्मिंक स्थलों को निरीक्षण कर चिन्हित किया गया है। जल्द ही यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए विभागीय अधिकारियों से मंत्रणा की जाएगी।- अरुण कुमार जयंत, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, एनएच डिवीजन
यह भी पढ़ें- Kanpur: होली से पहले फूड सेफ्टी टीम हुई सक्रिय; दुकानों पर मारे छापे, कई दुकानदार माल छोड़कर भागे, कुछ ने गिराए शटर