IPL 2024 : रुतुराज गायकवाड़ ने कहा- हर कोई अनुभवी है, इसलिए मेरा काम आसान हो जाएगा

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का मानना है कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनको लगता है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाएगा। चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी।
Coach 🤝 Captain 🫂💥
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 22, 2024
At Every Step! 🥳💛#WhistlePodu #CSKvRCB pic.twitter.com/FzYSQr82pM
गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। गायकवाड़ की मदद के लिए धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे। उनके अलावा उन्हें जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी।
What it means! 🗣️💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 22, 2024
pic.twitter.com/WCLqVI4xyU
उन्होंने कहा,इसके अलावा माही भाई टीम में है। जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं। इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं।
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में RCB के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने उतरेगी CSK