कानपुर: जीटी रोड पर पलटी ओवरलोड प्राइवेट बस, 20 यात्री घायल
हैंगर टूटने से अनियंत्रित बस ने तोड़ा डिवाइडर, मची अफरातफरी
कानपुर, अमृत विचार। छावनी थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर ओवरलोड बस का हैंगर टूटने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते पलट गई। इस दौरान उसमें बैठे करीब 20 यात्री घायल हो गए। बस कोपरगंज से गोंडा मनकापुर के गौरी चौक जा रही थी तभी सीओडी पुल के नीचे उतरते ही हादसा हो गया। हादसे के दौरान उसमें फंसे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने शीशा तोड़कर अपने को किसी तरह निकाला। हादसे के दौरान जीटी रोड पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया।
मिट्टी की वजह से चारों तरफ धूल और धुआं छा गया। आनन फानन राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे के दौरान अफरातफरी होने के कारण भीड़ को संभालने के लिए आधा दर्जन थानों का फोर्स बुला लिया गया।
फोर्स ने तमाशबीन भीड़ को किनारे कराकर क्रेन से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस को सीधा कराया। इसके बाद जीटी रोड का ट्रैफिक सुचारु सामान्य हो सका।
गुरुवार को कोपरगंज से गोंडा मनकापुर जाने वाली एक निजी बस देर शाम गोंडा मनकापुर के लिए निकली थी।
बस का चालक सुरेश मौर्या, कंडक्टर निजाम, गोंडा निवासी बैतुल्लाह, रामपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार, कलक्टरगंज निवासी राकेश, गोंडा निवासी अशोक गौतम, कोपरगंज निवासी करन व उसकी बहन काजल, बलरामपुर की प्रिया देवी, कोपरगंज के मुरहू समेत 20 यात्री सवार थे। बताया गया कि बस के ऊपर लगे जाल में यात्रियों के सामान के साथ लोहे का सामान, भारी वजन के बर्तन और तमाम सामान रस्सी से बंधा हुआ था।
शाम साढे़ सात बजे के आसपास जैसे ही बस सीओडी पुल से नीचे उतरी ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया। बस लहराती हुई डिवाइडर से टकराई और टाटमिल से रामादेवी के मार्ग पर जीटी रोड पर पलट गई। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। अपनी जान बचाने के लिए यात्री शोर मचाने लगे।
इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन लोगों को शीशा तोड़कर निकाला। बस के ऊपर और अंदर सामान ठूस ठूस के भरा था। सभी मामूली रूप से घायल यात्रियों को कांशीराम अस्पताल में इलाज कराया गया इसके बाद उन्हें सकुशल घर भेज दिया गया।
जैसे ही हादसा हुआ मौके से बस का स्टॉफ बस छोड़कर भाग निकला। उधर बस के पलटने से रामादेवी से टाटमिल और टाटमिल से रामादेवी की तरफ जाने वाली दोनों लेन पूरी तरह से बाधित हो गईं। जिससे जाम लगने लगा। दो पहिया वाहन सवार को बचकर निकलते रहे। लेकिन चार पहिया वाहनो को निकलने में समस्या हो रही थी। जिससे जाम लग रहा था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात 9:47 पर क्रेन से बस को सीधा कराया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। सूचना पर पहुंचे ए़डीसीपी पूर्वी लखन सिंह यादव ने बताया कि ट्रैफिक लाइन से क्रेन की मदद से बस को सीधा कराने की कोशिश की गई है। लेकिन असफल रहे। इसके बाद प्राइवेट क्रेन को बुलाकर उसे जीटी रोड से हटाया गया। तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका।
ये भी पढ़ें- कानपुर: छात्रनेता हत्या मामले में 22 साल बाद दोष सिद्ध, 27 को फैसला संभव