हल्द्वानी: फौजी की मौत के मामले में कैंटर चालक के खिलाफ केस

हल्द्वानी: फौजी की मौत के मामले में कैंटर चालक के खिलाफ केस

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंटर की टक्कर से हुई फौजी की मौत के मामले में मृतक के ससुर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम छड़ायल सुयाल थाना मुखानी निवासी दुर्गा सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उनका दामाद ग्राम सैनिक कॉलोनी हरिपुर नायक हल्द्वानी निवासी ललित सिंह 17 महार रेजिमेंट तैनात था।

18 मार्च 2024 को ललित रुद्रपुर से हल्द्वानी स्कूटी से आ रहा था। इस दौरान टांडा जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर चालक ने गलत दिशा में आकर स्कूटी को टक्कर मार दी।

जिससे ललित गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों ने कैंटर चालक जवाहर सिंह निवासी उत्तम विहार पश्चिम दिल्ली को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

ताजा समाचार