Farrukhabad: खेत की तराई कर रहे खेतिहर मजदूर की रोटावेटर में फंसकर मौत...परिजनों में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद में खेत की तराई कर रहे खेतिहर मजदूर की रोटावेटर में फंसकर मौत

Farrukhabad: खेत की तराई कर रहे खेतिहर मजदूर की रोटावेटर में फंसकर मौत...परिजनों में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में खेत की तराई कर रहे खेतिहर मजदूर की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। कायमगंज थानाक्षेत्र के ग्राम अमलेया मुकेरी निवासी कैलास गंगवार के खेत की तराई ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से हो रही थी। ट्रैक्टर सुग्रीव सिंह के नाम से पंजीकृत है। बुधवार को हेतराम पुत्र बेदराम निवासी ग्राम नगला बिलौना टैक्टर से कैलास गंगवार के खेत की तराई कर रहा था। 

मुकरी निवासी जवाहरलाल कठेरिया का 22 वर्षीय पुत्र ध्रुव सिंह टैक्टर पर बैठा था। किसी प्रकार ध्रुव सिंह ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा और ट्रैक्टर में लगे रोटाबेटर में फस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे।

कोतवाली प्रभारी ने चौकीदार जवाहर सिंह से घटना की जानकारी ली। घटना हो जाने पर ट्रैक्टर को खेत मे ही छोड़कर चालक हेतराम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

ताजा समाचार

लखनऊ: विद्युत विभाग का अनूठा प्रयास, सेंसर वाला हेलमेट कर्मचारियों की करेगा करंट से रक्षा
Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी
असम खनन त्रासदी: कोयला खदान में फंसे तीन और श्रमिकों के शव बरामद, जानें कैसे हुआ हादसा