Banda News: सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा राशन...बगैर रोजाना बैरंग लौट रहे उपभेक्ता

बांदा में सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा राशन

Banda News: सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा राशन...बगैर रोजाना बैरंग लौट रहे उपभेक्ता

बांदा, अमृत विचार। ई-पाश मशीन के सर्वर में तकनीकी कमी के कारण कोटेदार राशन का वितरण नहीं कर पा रहे हैं। सरकारी राशन की दुकानों में लगातार उपभोक्ताओं की भीड़ बढ़ने से कोटेदार परेशान हैं। इस समस्या के संबंध में जिला प्रशासन ने अभी तक किसी भी प्रकार के निर्देश जारी नहीं किए हैं।

सरकारी दुकानों से गरीब और मजदूरों को मिलने वाला राशन ई-पाश मशीनों के सर्वर में आयी तकनीकी कमी के कारण नही बट पा रहा है। खेतो में फसलों की कटाई बिनाई का काम छोड़कर सैकड़ो उपभेक्ता सरकारी राशन की दुकानों में घंटो उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं। 

रोज कोटेदारों और उपभोक्ताओं के बीच तीखी नोक झोंक भी हो रही हैं। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त ने समस्त कोटेदारों को हमेशा की तरह ह्वाट्सएप पर मैसेज भेजकर 15 से 29 मार्च के बीच मार्च माह का राशन वितरण करने का निर्देश दिया था, लेकिन 15 मार्च से ही मशीन के सर्वर ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे यह बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई। 

सुभाष नगर के पूर्व सभासद फखरुद्दीन, विजय विश्वकर्मा, आशीष , जीतू लखेरा, संतोष कुमार, माया , रमेश, रामप्रताप, शिव नरेश सहित कई दर्जन लोगो ने समस्या के समाधान की मांग की है।

उधर, तहसील क्षेत्र के पनगरा गांव के कोटेदार शिवदीन यादव, मदन मोहन, रिसौरा के नरेंद्र कुमार, नरैनी कस्बा के ओमप्रकाश, देवरार के दादूराम, बडेहा स्योढ़ा के योगेंद्र, बरुआ स्योढ़ा के दादूराम, लहुरेटा के शब्बीर आदि ने बताया कि इस गड़बड़ी के विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। 

सर्वर न चलने के कारण उनकी दुकान में उपभेक्ता दिनभर हंगामा करते हैं। इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी उबैदुर्ररहमान से फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन इनका मोबाइल फोन बन्द था।

जल्द होगा तकनीकी समस्या का समाधान

कोटेदार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने राशनकार्ड धारकों के नाम पत्र जारी कर बताया है कि सर्वर में आयी तकनीकी समस्या को ठीक करने के लिए इंजीनियरों की टीम लगातार काम कर रही हैं। जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है। राशनकार्ड धारकों से धैर्य बनाये रखने की अपील की है। साथ ही यह भी जानकारी दी है कि यह समस्या पूरे प्रदेश में है।

ये भी पढ़ें- Exclusive: हार्निया ऑपरेशन की नई तकनीक सबसे पहले हैलट अस्पताल में...डिवाइड की मदद से होगा आसान ऑपरेशन, पढ़ें- पूरी खबर