गोंडा: मुज्जफ्फरनगर में साथी की हत्या से नाराज शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार
गोंडा, अमृत विचार। मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज महगांव वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में गोंडा जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज तथा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। इस दौरान जनपद के चारों मूल्यांकन केंद्रों पर सभा का आयोजन कर शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया।
फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने सरकार से मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा उनके पूरे सेवाकाल तक परिवार को पूरा वेतन दिए जाने के साथ-साथ हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि भविष्य में कोई भी शिक्षक कॉपियों को लेकर नहीं जाएगा और यदि मांगें पूर्ण नहीं हुई तो आगे और भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षकों से भविष्य में केवल पठन-पाठन का कार्य कराया जाए शेष शासकीय कार्यों से उन्हें दूर रखा जाए।
जिला मंत्री सहदेव सिंह ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मी पर गैंगस्टर लगाया जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो। सभा को अन्य शिक्षक संगठनों ने भी संबोधित किया। सभा के उपरांत शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। इस अवसर पर सुरेश कुमार सिंह, शैलेश पटेल, गीता त्रिपाठी, अमित पांडेय, राजकरण वर्मा, हंसराज भारती, ऋषि कुमार शुक्ला, विनय कुमार, अभिजीत कुमार सिंह, श्री नारायण दुबे, सुधीर कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक बृजेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष डॉ. एस नंदू, संयुक्त मंत्री राजेश सिंह, डॉक्टर मनमोहन सिंह, दिलीप कुमार सिंह कोषाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, विष्णु जीत सिंह, अफजाल अंसारी, संदीप श्रीवास्तव, सत्यवीर सिंह, रफीउल्लाह, प्रधानाचार्य परिषद प्रदेश सचिव शिवेंद्र सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, अमित यादव, रमेश विमल, अनिल सिंह, विजय प्रकाश विद्रोही, लवकुश मिश्रा, दीपा निर्मल, अमित वर्मा, आशा चौधरी, निकहत अमरीन, रघुनाथ द्विवेदी, अनिल सिंह, रामेश्वर प्रताप सिंह, मोहम्मद यूनुस, सुशील जेम्स, मनोज यादव, गोपाल आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -गोंडा: मधुमक्खियों के हमले में वृद्ध की गई जान, पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे