Amethi fire: पुलिस की गाड़ियां गुजरती रहीं और जलती रही दुकानें, अराजकतत्वों ने लगाई आग 

Amethi fire: पुलिस की गाड़ियां गुजरती रहीं और जलती रही दुकानें, अराजकतत्वों ने लगाई आग 

मुंशीगंज/ अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के परतोष पुलिस चौकी अंतर्गत परतोष तिराहे सोमवार की रात अराजक तत्वों ने मड़हायुक्त एक चाय-पान की दुकान सहित चार अन्य दुकानों के छप्पर में आग लगा दी। जिससे उसमें रखा हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

पूरे माल का पुरवा (सरूवांवा) गांव निवासी कृष्ण कांत तिवारी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि काफी दिनों से वह गुमटी में चाय-पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। प्रतिदिन तरह ही वह रविवार को देर शाम दुकान को बंद कर घर चला गया। देर रात आस-पास के लोगों ने सूचना दिया कि दुकान में आग लगी है। जब तक वह भागकर आता तब तक दुकान आग की भेंट चढ़ चुकी थी। आग की चपेट में आकर दुकान में रखे लगभग दो हजार रुपये के सामान व बर्तन जल गए। 

परतोष तिराहे पर मड़हे के नीचे टिकिया चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का खर्चा चलाने वाले पूरे कंहारन (सरुवांवा) गांव निवासी संजय कश्यप ने बताया कि छप्पर में आग लगने से ठेला भी जल गया है। साथ ही अराजक तत्वों ने अण्डे की दूकान करने वाले बैजनाथ कश्यप, सब्जी दूकानदार मूलचंद शर्मा तथा भाजपा के सुल्तानपुर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोक चंदी के प्लांट पर रखे छप्पर में आग लगने से उसमें रखे तखत, चारपाई व अन्य सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि तिराहे से डायल 112 पुलिस जीप गुजरी और जलती हुई दूकानों को देखा और चली गई। स्थानीय चौकी की पुलिस भी रात में नहीं आयी। चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई आगजनी की घटना से स्थानीय दुकानदार दहशत में है। लोगों का कहना है कि इसके पहले भी दुकानों में परतोष तिराहे पर आगजनी की घटनाएं हुई है। यदि उस समय शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई होती तो ऐसी घटनाएं दोबारा न होती। प्रभारी निरीक्षक शिव नारायण सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी होने पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही खेत और रेत से निकलने लगी अवैध शराब