Kanpur News: नाला सफाई में अनुबंध न करने पर फर्मों को नोटिस...आचार संहिता के फेर में फंस गये कई कार्य

कानपुर में नाला सफाई में अनुबंध न करने पर फर्मों को नोटिस

Kanpur News: नाला सफाई में अनुबंध न करने पर फर्मों को नोटिस...आचार संहिता के फेर में फंस गये कई कार्य

कानपुर, अमृत विचार। नाला सफाई कार्य का अनुबंध तय समय पर न करने पर नगर निगम ने एक दर्जन से अधिक फर्मों को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही दो दिनों में अनुबंध की कार्यवाही पूरी कर आगे काम शुरू करने को कहा है। अधिकारियों ने नोटिस जारी कर कहा है कि जो भी फर्म नियम से काम शुरू नहीं करेगी उसको ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा।

वार्ड 50 में रामगंगा इन्क्लेव से हाईटेंशन चौराहे होते हुये बहेड़ा रोड तिराहे तक नाला सफाई कार्य, गंभीरपुर स्कूल से नीलगिरी भवन नाला सफाई, पापुलर धर्मकांटा से राज गेस्ट हाउस नाला सफाई, एमएलए चौराहे से केके धर्मकांटा तक नाला सफाई, वार्ड 50 में टैंपो स्टैंड से अघोर चौक तक नाला सफाई, वार्ड 55 में नाला सफाई का तय अनुबंध न करने पर मां कालिका देवी कांस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। 

इसके साथ ही वार्ड 20 में विजय नगर चौराहा में नाला सफाई कार्य का अनुबंध न करने पर आरआर कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस दी गई। इसी तरह मेसर्स कामतानाथ बिल्डर्स, जीजी इंटरप्राइजेज को भी अनुबंध न करने पर नोटिस दी गई।

ये भी पढ़ें- कानपुर में अजब-गजब का मामला आया सामने...नया जूता चिटकने पर दुकान मालिक नाराज, कर दिया ये काम