बाराबंकी: लोहिया अस्पताल में अब होगा दूधमुही अनन्या का इलाज, डॉक्टरों की मदद से हो सका संभव

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। जानलेवा बीमारी से जूझ रही चार माह की मासूम बच्चीं अनन्या का अब इलाज होगा। यहां चिकित्सकों की परामर्श के बाद दूधमुही को इलाज के लिए उसके माता-पिता लखनऊ के लोहिया अस्पताल ले गए हैं। जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेहवा गांव निवासी महेश की पत्नी गुड़िया ने चार महीने पहले बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम अनन्या रखा गया था, जन्म के साथ ही अनन्या के माथे पर फोड़े जैसी सूजन थी।
महेश ने बेटी को कई चिकित्सकों को दिखाया,लेकिन इलाज संभव नहीं हो सका। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से सीएचसी सतरिख अधीक्षक डॉ. नितीश सिंह को इसकी जानकारी मिली,उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के डॉ. सुधीर कुमार सहित अन्य को मौके पर भेजा। बच्ची को देखने के बाद टीम उसे सीएचसी सतरिख लेकर पहुंची। जहां उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल से उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल भेजा गया है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ. नफीस खान ने बताया कि बच्ची में जो समस्या है उसे मेनिंनजोसील बीमारी कहते हैं, इसका इलाज ऑपरेशन से संभव है। इसीलिए बच्ची को लेकर उसके माता-पिता लोहिया अस्पताल गए हैं। ऑपरेशन के बाद वह ठीक हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी गर्भावस्था के दौरान चिकित्सक से समय समय पर परामर्श न लेने और खान-पान सही न रखने के कारण बच्चों में हो जाती है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पिकअप में लाद ले गए बकरे और बकरियां, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर