अधिसूचना जारी होते ही सुलतानपुर में हटने लगे पोस्टर बैनर, 25 मई को 18,34,355 वोटर्स चुनेंगे अपना सांसद

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले में 25 मई को छठवें चरण में मतदान होगा। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में 18 लाख 34 हजार 355 वोटर्स शामिल होंगे और अपना सांसद चुनेंगे। अधिसूचना जारी होते ही शहर समेत ग्रामीणांचल में लगे राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स व बैनर हटाए जाने लगे।
जिले में कुल 18 लाख 34 हजार 355 मतदाता है। इसमें नौ लाख 54 हजार 358 पुरुष, आठ लाख 79 हजार 932 महिला और 65 अन्य (ट्रांसजेंडर्स) वोटर्स शामिल है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई।
नगर पालिका की टीम लेकर प्रशासनिक टीम सड़कों पर उतरी और शहर में लगे होर्डिंग्स बैनर उतरवाना शुरू कर दिया गया। सात चरणों में होने वाले चुनाव में जिले में 25 मई को मतदान होगा। राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियों में जुट गया। हालांकि, अभी तक जिले में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अम्मा क्या हाल है, पेंशन मिलती है.., बुजुर्ग महिला को पैदल देख डीएम ने रुकवाई गाड़ी, घर तक छोड़ा