रामपुर : डूंगरपुर के मामले में आजम खां सहित चार दोषी करार, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही थी सुनवाई

रामपुर : डूंगरपुर के मामले में आजम खां सहित चार दोषी करार, एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही थी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां पर दर्ज डूंगरपुर बस्ती में घर में घुसकर मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में शनिवार को आजम खां सहित चार को दोषी करार दिया गया है। हालांकि सजा का ऐलान 18 मार्च को किया जाएगा। 

गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने को लेकर 12 मुकदमे 2019 में दर्ज हुए थे। यह सभी मामले बस्ती में रहने वाले लोगों की ओर से दर्ज कराए गए थे, जिसमें घरों में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, डकैती के आरोप में सपा पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सभी मामलों में  चार्जशीट कोर्ट  में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही थी।

आजम खां से जुड़े डूंगरपुर के एक मामले शनिवार को आजम खां सीतापुर जेल  से रामपुर पहुंचे,जबकि पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर खां बिजनौर से रामपुर आए। उसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आजमं खां,बरकत अली,आलेहसन खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां और बरकत अली को दोषी करार दिया गया है। जबकि तीन लोगों को बरी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Rampur News : सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने जा रही बस डंपर में घुसी, हादसे में 15 लोग जख्मी

ताजा समाचार