कानपुर से मुंबई व गोरखपुर जाने वालों के लिए खुशखबरी; स्पेशल ट्रेन में बुकिंग चालू, इन शहरों के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली पर भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने होली पर भीड़ को देखते ट्रेन नंबर 01083 व 01084 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (मुंबई) से गोरखपुर स्पेशल होली ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस नई ट्रेन में बुकिंग चालू है। ट्रेन नंबर 01083 छत्रपति शिवाजी महाराज से 22 मार्च को 22.35 बजे चलकर शनिवार, रविवार की रात 2.10 बजे सेंट्रल, इसके बाद 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01084 गोरखपुर से रविवार यानी 24 मार्च को 15.30 बजे चलकर 21.55 बजे सेंट्रल आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद मंगलवार की रात 00.40 बजे मुंबई पहुंचेगी। अन्य ठहराव वाले स्टेशन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बिना, झांसी, उरई, लखनऊ, गोंडा व बस्ती हैं। इस ट्रेन में 20 स्लीपर कोच, दो तृतीय श्रेणी कोच व दो एसएलआर समेत 24 कोच हैं।
मालदा टाउन-आनंदविहार स्पेशल 25 मार्च से
होली स्पेशल ट्रेन 03435 मालदा टाउन-आनंदविहार स्पेशल हर सोमवार को 25 मार्च से एक अप्रैल तक मालदा टाउन से 9.30 बजे चलकर अगले दिन गोविंदपुरी स्टेशन सुबह 7.35 बजे पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर आनंदविहार दोपरह 2.10 बजे पहुंचेगी। वापसी में हर मंगलवार को 26 मार्च से 2 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 03446 आनंदविहार से शाम सात बजे चलेगी, जो गोविंदपुरी स्टेशन पर देररात 2.10 बजे पहुंचेगी।
यहां से पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना होकर विभिन्न स्टेशन होते हुए अगले दिन देररात 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। अन्य ठहराव वाले स्टेशन न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू व प्रयागराज हैं।