बहराइच: समाज कल्याण विभाग में पकड़े गए दो दलालों पर केस दर्ज, भेजे गए जेल

बहराइच: समाज कल्याण विभाग में पकड़े गए दो दलालों पर केस दर्ज, भेजे गए जेल

बहराइच, अमृत विचार। शहर के समाज कल्याण विभाग में डीएम की छापेमारी के बाद दो दलालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया। गुरुवार को दो दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर के गेंद घर में समाज कल्याण विभाग का ऑफिस संचालित है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कई पात्रों को पेंशन न मिलने की शिकायत पर बुधवार को डीएम मोनिका रानी ने कार्यालय में छापेमारी की थी। डीएम के छापे के दौरान दो दलाल अंदर मिल गए। जिन्हें पुलिस को सौंप दिया गया था। दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि समाज कल्याण विभाग में तैनात बाबू सीतापुर जिले के पिसांवा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतयारपुर निवासी कृष्ण कुमार सिंह पुत्र परागी सिंह की तहरीर पर नूरुद्दीन चक गांव निवासी सलीम पुत्र रहमान और सियाराम पुत्र नागेश्वर के विरुद्ध धोखधड़ी का केस दर्ज किया गया। दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -अफीम की अवैध खेती करने वाले दो गिरफ्तार, 6 करोड़ कीमत का पोस्ता और डोडा बरामद