दिल्ली: शास्त्री नगर में आग लगने से दो बच्चियों समेत चार की मौत, मामले की जांच जारी 

दिल्ली: शास्त्री नगर में आग लगने से दो बच्चियों समेत चार की मौत, मामले की जांच जारी 

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में बृहस्पतिवार तड़के भीषण आग लगने के बाद दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (30), उसकी पत्नी सुमन (28), पांच और तीन साल की दो बच्चियों के तौर पर हुई है। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अस्पताल से सूचना मिली कि चार लोगों- दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है।’’ 

पुलिस ने बताया कि सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की एक टीम, दमकल की चार गाड़ियां, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें चार मंजिल हैं और भूतल पर कार पार्किंग है। उन्होंने बताया कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया। 

अधिकारी ने बताया, ‘‘गली संकरी होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचने और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। हरेक मंजिल की तलाशी ली गई। तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चियों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया।’’ 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, महिला की मौत...हादसे का खतरनाक VIDEO आया सामने

ताजा समाचार

Anand Bakshi death anniversary : भारतीय सेना की नौकरी छोड़कर गीतकार बने आनंद बख्शी, चार दशक तक अपने रचित गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, देखें- मनमोहक तस्वीरें
Chaitra Navratri 2025: नवरात्र में चंद्रिका देवी में नहीं होंगे VIP दर्शन, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पीएसी तैनात
बदायूं: डीएम ने गेहूं खरीद के नए आदेश किए जारी, केंद्रों पर किसानों को सुविधा देने के निर्देश
लखीमपुर खीरी: ईद को लेकर बाजारों में दिखी धूम, खरीदारों के साथ दुकानदारों के भी खिले चेहरे
GT vs MI : हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले-हमने गलतियां की और मैदान पर पेशेवर रवैया नहीं दिखाया