प्रतापगढ़: शोध छात्र ने बनाई डिवाइस, दीवारों का बदल सकेंगे रंग-आम आदमी को होगा फायदा
सात साल इंतजार के बाद अमरदीप को मिला पेटेंट का प्रमाणपत्र

प्रतापगढ़, अमृत विचार। घरों की रौनक बढ़ाने के लिए किसी पर्व या विशेष समारोह पर।आप जब चाहेंगे स्वयं अपने घर की दीवारों से फर्श तक का रंग बदल सकेंगे। सिविल लाइन निवासी अश्वनी पांडेय के पुत्र अमरदीप पांडेय ने यह कर दिखाया है। वह आईआईटी बीएचयू के शोध छात्र हैं। सात साल इंतजार के बाद पेटेंट का प्रमाणपत्र मिल गया है।
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से सिविल इंजीनियरिंग के सीस्मिक डिजाइन एवं अर्थक्वेक इंजीनियरिंग में एमटेक करने वाले अमरदीप ने एक खास डिवाइस बनाई है। जिससे जब चाहें पलक झपकते ही अपने भवन व दीवारों का रंग बदल सकते हैं। इसमें दो पारदर्शी प्लेटों के जरिए दीवारों और सतह में रंग भरा और जब चाहे बदला जा सकता है। अभी तक रंग बदलने के लिए पेंटिंग या एलईडी का प्रयोग किया जाता है। यह आइडिया अमरदीप को मथुरा में बीटेक करने के दौरान आया था। उस समय उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि पहले किसी ने इस पर काम नहीं किया है। इसके बाद वह दिल्ली स्थित पेटेंट कार्यालय पहुंचे और पेटेंट का तरीका समझा। पेटेंट का ड्राफ्ट बनाना उनके लिए बड़ी समस्या थी।
ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गोरखपुर के डा. गोविंद पांडेय ने उनका मार्गदर्शन किया। प्राथमिक जांच के बाद 10 फरवरी 2024 को पेटेंट कार्यालय से इसकी स्वीकृति मिल गई है। अब इस डिवाइस को बनाकर आम लोगों के लिए उपलब्ध करवाने की दिशा में उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। इससे परिवार व आसपास के लोग बेहद खु्श हैं। परिजनों व आसपास के लोगों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पिता अश्वनी पांडेय, मां अर्चना पांडेय, बहन अस्मिता पांडेय, मामा शांताकारं द्विवेदी, अंजनी तिवारी, नरेंद्र शुक्ल, रमाशंकर लाल श्रीवास्तव आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी।
ये भी पढ़ें -Unnao News: CM Yogi जिले को देंगे 241.261 करोड़ की सौगात...अधिकारियों ने सभास्थल का किया निरीक्षण