आपके लिए पॉकेट फ्रेंडली पोको M6, जानें इसके फीचर्स

अगर आप भी लम्बे समय से अपनी बजट के हिसाब से फ़ोन खरीदना चाह रहे थे तो आपके लिए इस समय एक बेहतर ऑप्शन है। जी हां बात कर रहे हैं POCO M6 5G की। कई खूबियों से लैस है ये फोन। चलिए जानते हैं इसके बजट से लेकर इसके फीचर के बारे में।
प्राइस
POCO M6 5G के ऑफर के तहत नए स्मार्टफोन को आप खरीद सकते हैं। POCO M6 5G की कीमत तीन कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है – 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 10,499 रुपये, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 11,499 रुपये, और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 13,499 रुपये। इसके साथ ही, यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव आयरटेल वर्जन के लिए 8,799 रुपये से शुरू है और उसके साथ 50GB का वन टाइम मोबाइल डेटा ऑफर भी आपको मिल रहा है।
जानिए मेन फीचर्स
POCO M6 5G में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले मौजूद है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ।फ़ोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, और यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का AI बैक्ड प्राइमरी कैमरा है और 5MP का फ्रंट कैमरा है। फोन को 5000mAh की बैटरी और 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।