बरेली: दीवारें गंदी करने वालों पर लगेगा जुर्माना, शहामतगंज पुल के नीचे पीक से रंग गई हैं दीवारें

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम सरकारी दीवारों, पुलों के पिलर आदि पर पोस्टर लगाने, थूकने और अन्य तरीके से गंदा करने वालों पर जुर्माना लगाएगा। निगम ने जुर्माने लगाने की आपत्ति के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन अभी तक किसी ने अपनी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है।
शहामतगंज पुल के नीचे अतिक्रमण के साथ पिलर पर पोस्टर लगे हुए हैं। पान मसाला और गुटखे की पीक से दीवारें रंगी हुई हैं। इसी तरह कुतुबखाना पुल के नीचे भी पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। चार दिन पहले नगर निगम ने कई मदों से शुल्क लेने और जुर्माना लगाने की सूची प्रकाशित की थी।
सूची के तहत गंदगी और अतिक्रमण करने के जितने जुर्माने लगाने का प्रावधान किया गया है उनमें से ज्यादातर शहामतगंज पुल के नीचे की जगह हैं। पुल के नीचे नगर निगम ने नाइट मार्केट लगाने की योजना तैयार की थी। सुंदरता के लिए पिलर पर टाइल्स लगाए गए और लाइटें और दीवारों पर चित्रकारी की गई थी, लेकिन अब जगह-जगह गंदगी हो रखी है।
पुल के सभी पिलर्स पर राजनीतिक, व्यापारिक, धार्मिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय सभी तरह के पोस्टर चिपके हैं। इसके अलावा दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। शहामतगंज पुल के नीचे दीवारें गंदी करने उन्हें प्रचार के लिए प्रयोग करने पर पांच हजार रुपये, अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों से दो हजार और पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने पर 250 रुपये प्रति दिन जुर्माना तय किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दामोदर स्वरूप पार्क का नाम बदलने पर ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने किया विरोध, कही ये बात