पार्क में पांच साल पहले लगे शिलापट पर आपत्ति जताई, बरेली ट्रेड यूनियंस ने सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में त्रुटिवश लगे शिलापट को लेकर आपत्ति जताई गई है। इस संबंध में बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में नायब तहसीलदार विनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा।
सेठ दामोदर स्वरूप के नाम पर बने पार्क का नाम बदलकर इनर व्हील साउथ ग्लोरी पार्क करने की आशंका जताते हुए फेडरेशन ने यह ज्ञापन दिया है। लेखक सुधीर विद्यार्थी ने कहा कि क्रांतिकारियों की विरासत को समाप्त करने की साजिश की जा रही है। बिहारीपुर निवासी सेठ दामोदर स्वरूप एक महान क्रांतिकारी रहे। जिनके नाम पर चौकी चौराहे के पास पार्क बनाया गया था।
पीयूसीएल के टीडी भास्कर ने कहा कि क्रांतिकारियों के इतिहास और महत्व को समझना होगा। इंकलाबी मजदूर केंद्र के ध्यान चंद मौर्य ने कहा कि हम क्रांतिकारियों की विरासत को नष्ट नहीं होने देंगे। अध्यक्ष मुकेश सक्सेना की अगुवाई में ज्ञापन दिया गया।
महामंत्री संजीव मेहरोत्रा, डाॅ अंचल अहेरी, सीपी सिंह मो. फैसल, ललित चौधरी, राजेश तिवारी, लाल, विपिन कैलाश आदि मौजूद रहे। वहीं, इनर व्हील साउथ ग्लोरी की चार्टेड प्रेसिडेंट डाॅ. नीलू मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2018 में पार्क को मिशन ममता के तहत एक वर्ष के लिए संस्था ने गोद लिया था।
इस दौरान पार्क का पदाधिकारियों की ओर से जीर्णाेंद्धार किया गया। उस दौरान त्रुटिवश एक पत्थर लगा, जिस पर पहले भी आपत्ति जताई थी। संस्था क्रांतिकारियों का सदैव सम्मान करती रहेगी। संस्था आज भी पार्क को सेठ दामोदर पार्क के नाम से संबोधित करती है।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: तालाब में उतराते मिले गायों के शव, कई को निकाला बाहर