बलिया: दयाशंकर सिंह ने दबी जबान में किया ओपी राजभर के बयान का समर्थन, कहा- गब्बर उत्कृष्ट कलाकार और...

बलिया: दयाशंकर सिंह ने दबी जबान में किया ओपी राजभर के बयान का समर्थन, कहा- गब्बर उत्कृष्ट कलाकार और...

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर के शोले फिल्म के गब्बर को नायक कहने और कार्यकर्ताओं को पीला गमछा लगाकर थाने में जाने की नसीहत देने का शनिवार को दबी आवाज में समर्थन किया । उन्होंने गब्बर को एक उत्कृष्ट कलाकार और ओमप्रकाश राजभर को जननायक करार दिया है ।

जिला मुख्यालय पर शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन राज्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर के शोले फिल्म के गब्बर को हीरो बताने के बयान का दबी आवाज में समर्थन करते हुए कहा है कि हर किसी की अपनी पसंद होती है उनको गब्बर का रोल अच्छा लगा होगा । वह तो एक कला है और कला को आप लोग नायक और खलनायक के रूप में मत बनाइए ।

उन्होंने दावा किया कि ओमप्रकाश राजभर नायक व जननायक हैं । वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं तथा जमीन से जुड़कर गरीब परिवार में पैदा हो करके अपने संघर्षों के बल पर आज मंत्री बने हुए हैं । तो वह जननायक हैं ।

वही मंत्री राजभर द्वारा कार्यकर्ताओं को पीला गमछा लगाकर थाने में जाने की नसीहत देने का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा है कि गमछा लगाकर जाने से यह चिन्हित होगा कि वह ओम प्रकाश राजभर और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का नेता है ।उन्होंने कहा कि वह सत्ता में आ गए हैं तो वो बता रहे हैं कि सरकार के लोग भी जाने कि आप सत्ता के समर्थक लोग हैं इसलिए कह रहे हैं कि गमछा लगाकर जाइए। 

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर: लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया
यूपीएससी: बरेली के चार होनहारों ने पाई सफलता...तीन ने दूसरी बार गाड़े झंडे