खटीमा: ट्रैक्टर पलटने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, खेत में कल्टीवेटर छोड़ जुताई को हैरो लेने जा रहा था

खटीमा: ट्रैक्टर पलटने से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, खेत में कल्टीवेटर छोड़ जुताई को हैरो लेने जा रहा था

खटीमा, अमृत विचार। गांगी गांव में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दबाकर पूर्व प्रधान का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
 
गांगी निवासी पूर्व प्रधान चन्दीप प्रसाद का बड़ा बेटा उमेश कुमार (35) खेत में जुताई करने को कल्टीवेटर छोड़कर हैरो लेने जा रहा था कि ट्रैक्टर सड़क के किनारे खाई में पलट गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के खेतों में काम करने वाले दौड़े और ट्रैक्टर को हटाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए।
 
तत्काल दूसरा ट्रैक्टर मंगा कर ट्रैक्टर को हटाकर उमेश को घायलावस्था में बाहर निकल गया। घायल का भाई मुकेश कुमार ने आनन फानन में घायल भाई को नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक सिमरनजीत सिंह ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
 
इधर अस्पताल में पहुंचे घर की महिलाओं में मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया। जिन्हें बमुश्किल शांत कर घर भेजा गया। उमेश कुमार अपने पीछे पत्नी कमला देवी, पुत्र राहुल कुमार (13), पुत्री जीवा (9) और आराध्या (5) साल को रोता बिलखता छोड़ गया है।