Unnao News: जाजमऊ में दर्जनों ग्लू भट्ठियां उगल रहीं जहरीला धुआं...ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार बेखबर

उन्नाव के जाजमऊ में दर्जनों ग्लू भट्ठियां उगल रहीं जहरीला धुआं

Unnao News:  जाजमऊ में दर्जनों ग्लू भट्ठियां उगल रहीं जहरीला धुआं...ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार बेखबर

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डकारी, कर्मी बिझलाऊ के अलावा आस पास गांवों में ग्लू भट्ठियां रातों दिन जहरीला धुंआ उगल रहीं हैं। जिससे करीब एक दर्जन गांव के लोग त्रस्त हैं और तमाम बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार जिले के आलाधिकारियों से भट्ठियों को बंद कराने की मांग की है, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे आस पास की आवो हवा प्रदूषित हो रही है।

Glu Bhatti 1

बता दें डकारी, कर्मी बिझलामऊ के अलावा आस पास में कई वर्षों से अवैध रुप से ग्लू भट्ठियां धधक रहीं हैं। भट्ठियों से निकलने वाले जहरीले धुएं से दर्जनों ग्रामीण गंभीर बीमारियों की चपेट में हैं। रातों दिन धुआं उगल रही भट्ठियां के कारण डकारी, त्रिभुवन खेड़ा, सिपाहिन खेड़ा, मंशा खेड़ा, रजवा खेड़ा, लोचन खेड़ा, लखापुर, तुर्किया बदरका, रामगंज, पपरिया, कर्मी, बिझलामऊ, बबुरिया समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग जहरीले धुएं से त्रस्त हो गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन अवैध रूप से संचालित भट्ठियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे रातों दिन यह भट्ठियां जहरीला धुंआ उगल रही हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रदूषण विभाग की निजी हितों के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है। वहीं संचालक लकड़ी जलाने के बजाय चमड़े का छीलन और कतरन प्रयोग कर रहे हैं। जिससे उठने वाला धुएं से आसपास के लोग परेशान हो गये हैं। 

बोले जिम्मेदार… 

हाल ही में भट्ठी संचालकों को हिदायद दी गई थी, इसके बावजूद यदि चमड़े के छीलन का प्रयोग कर रहे हैं तो मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के साथ ही संचालकों पर कार्यवाही की जायेगी- अनिल माथुर, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

ये भी पढ़ें- Kanpur: 50 जोड़ों के लिये जनाती और बाराती दोनों बनेंगे नगर निगम अफसर...इस दिन सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

ताजा समाचार