अवैध बालू खनन मामला: ED ने लालू यादव के करीबी पर कसा शिकंजा, कई जगह छापेमारी
By Vikas Babu
On

पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध बालू खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में शनिवार को पटना में कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज एक मामले के तहत सुभाष यादव नामक व्यक्ति के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी पटना और उसके आसपास करीब सात परिसरों की तलाशी ले रही है। उन्होंने बताया कि यादव के बिहार में बालू खनन में शामिल होने की जानकारी है और उन्होंने पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है और लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। धनशोधन का यह मामला बिहार पुलिस द्वारा पूर्व में दर्ज कुछ प्राथमिकी से सामने आया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और राजूखेड़ी भाजपा में शामिल