बहराइच: सड़क हादसों में शिव भक्त समेत चार लोगों की मौत, सात घायल, कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विभिन्न मार्गों पर सड़क हादसों तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। वहीं पड़ोसी जिले श्रावस्ती में भी सड़क हादसे में शिव भक्त की मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की सुबह देहात कोतवाली के चाकूजोत के कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग कैंप से विभिन्न ट्रेडों के दो छात्र तेज प्रकाश (25) पुत्र कैलाश अपने साथी गिरधारी (20) पुत्र राधेश्याम निवासी मधनगरा रुपईडीहा के साथ शिवरात्रि पर्व पर अवकाश के चलते बाइक से अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में रुपईडीहा नानपारा हाइवे के भोपतपुर के पास पीछे से जा रही दूसरी बाइक ने ओवरटेक किया और अचानक ब्रेक मारी तो तेज प्रकाश की बाइक टकराकर पलट गई।
इस बीच अज्ञात वाहन निकला और तेजराम को रौंदते निकल गई। हादसे में रामतेज की मौत हो गई और गम्भीर रूप से घायल गिरधारी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहीं शुक्रवार की सुबह नानपारा- लखीमपुर हाइवे के जालिमनगर पुल के निकट तेज रफ्तार दो बाइकों की सीधी भिड़न्त में एक बाइक सवार मोतीपुर थाने के भोलापुरवा निवासी कमला प्रसाद (45) पुत्र राम मनोहर की मौत हो गई और दूसरी बाइक पर सवार झब्बू (45) पुत्र जुध्धी व उनका पुत्र अवधेश गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पिता - पुत्र को उपचार हेतु मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। गुरुवार की देर शाम कैसरगंज थाने के मंझारा तौकली में घर के बाहर चारपाई पर सोये हंसराम (80) पुत्र हिमाचल को गांव से जा रही बारात के चौपहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गम्भीर हालत में वृद्ध को मेडिकल कालेज लाया गया , जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर , शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाने के रसूलपुर निवासी रामसागर पुत्र बाँठें भंगहा बाजार के शिवालय में जलाभिषेक करने निकला , रास्ते मे तेज रफ्तार बाइक ने युवक को टक्कर मार दी। गम्भीर हालत में युवक को मेडिकल कालेज लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढे़ं: अयोध्या: राम मंदिर के आगे के निर्माण और सप्त मंडपम पर हुआ गहन मंथन, एलएंडटी इंजीनियरों ने दिया प्रेजेंटेशन