Kanpur News: महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब, हर-हर महादेव के जयघोष की रही गूंज
कानपुर, अमृत विचार। शिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को प्रातः काल से ही खेरेश्वर सरैया घाट पर शिवभक्तों का जमघट लगना शुरू हो गया। महिला एवं पुरुष भक्त गंगा में स्नान करके हर-हर गंगे जय भोले का उद्घोष करते हुए गंगा जल भरकर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए। वहीं भक्तों ने गंगा नदी में स्नान कर खेरेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके साथ ही समाजसेवी संजय सेठ, बिरजू मिश्रा ने शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया।
शिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही गंगा घाट पर भक्तों की कतार लगी रही। भक्त गंगा स्नान कर खेरेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जहां पुलिस ने भक्तों को असुविधा न हो इसके लिए एक-एक कर मंदिर के अंदर प्रवेश कराने की व्यवस्था बनाई।
शास्त्र के अनुसार काफी समय तक वैराग्य धारण करने के पश्चात देवताओं द्वारा अनुनय विनय करने के बाद भगवान भोलेनाथ ने पार्वती से विवाह किया था। साथ ही पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का अनुष्ठान मनाया जाता है। इस अनुष्ठान में रात्रि के चार पहर के पूजन का विधान है, जिसमें भक्त फलाहारी एवं निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती के पूजन के साथ-साथ रात में मंदिरों में रुद्राभिषेक ओम नमः शिवाय का जाप एवं नाना प्रकार की पूजन सामग्री भोलेनाथ को अर्पित करके अपनी मनोकामना की प्रार्थना करते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि रोग- शोक हरने वाले व धन ऐश्वर्य प्रदान करने वाले भगवान भोलेनाथ का जो महाशिवरात्रि की रात में पूजन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। गंगा तट के मंदिर कालेश्वर महादेव, नागेश्वर महादेव एवं दूधेश्वर महादेव, खेरेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव आदि मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई है, जो अनवरत दिनभर चलती रही। खेरेश्वर मंदिर प्रांगण में मेला भी लगा हुआ है, जिसमें अन्य जिलों से आए हुए भक्तगण गंगा स्नान व मंदिरों में पूजा अर्चना करने के बाद मेले में वस्तुएं खरीदते दिखाई दिए।