सुलतानपुर: हर हर-बम बम से गुंजायमान रहे शिवालय, शिवमंदिरों में खूब उमड़ी भक्तों की भीड़, देर शाम तक होती रही पूजा-अर्चना

सुलतानपुर: हर हर-बम बम से गुंजायमान रहे शिवालय, शिवमंदिरों में खूब उमड़ी भक्तों की भीड़, देर शाम तक होती रही पूजा-अर्चना

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले भर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व की धूम रही। शहर में स्थित शिवालयों में ओम नमः शिवाय के अखंड पाठ का आयोजन किया गया। पूरा शहर घंटा-घड़ियालों की धुन से गुंजता रहा। ग्रामीणांचल के शिवालयों पर भी भोर से शुरू हुआ पूजा-पाठ का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। आस्था व विश्वास के साथ भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। शिवालयों में महिलाओं व युवतियों की संख्या अधिक दिखी।

महाशिवरात्रि का पर्व जिले में पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही शिवालयों व मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, जो देर शाम तक चला। शहर में सीताकुंड घाट के पास स्थित पारिजात वृक्ष, आदि गंगा गोमती घाट स्थित सीताकुंड धाम, वेदांती आश्रम, अन्नपूर्णा मंदिर, शाहगंज स्थित नागेश्वरनाथ धाम मंदिर, रामलीला मैदान स्थित शिवमंदिर, स्टेशन रोड स्थित नयना देवी मंदिर, विनोबापुरी के महाकालेश्वर मंदिर, नयानगर स्थित शिवमंदिर, चौक स्थित हनुमानगढ़ी व रुद्रनगर स्थित हनुमान मंदिर समेत विभिन्न शिव मंदिरों पर रुद्रभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

Untitled-11 copy

बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने रखा व्रत 

महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखा तो युवतियों ने अच्छे वर की कामना के साथ निर्जल व्रत रखा। भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, जल, पुष्प, बेलपत्र, भांग धतूरा, आम का बौर, बैर व जौ की बाली चढ़ाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। कई मंदिरों पर दिन भर हवन व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम चला। 

देर शाम तक शिवालय बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शिवालयों पर पुलिस तैनात रही। पारिजात वृक्ष की पूजा अर्चना करने के बाद युवतियों ने सेल्फी ली।

जनवारीनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु

लंभुआः जिले के प्रसिद्ध बाबा जनवारीनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर भोर में चार बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान के वालंटियर व पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन में सहयोग किया। यहां पर प्रशासन ने इस बार अच्छी व्यवस्था की थी। 

Untitled-10 copy

बाबा जंगली नाथन धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

बल्दीराय: तहसील क्षेत्र के वलीपुर बाजार स्थित बाबा जंगली नाथन धाम पर भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह चार बजे से ही भक्तों की लाइन लगी रही। यहां हिंदू और मुसलमान दोनों वर्गों के लोग शिव मंदिर पर अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं। 

बेलवाई धाम पर पहुंचे हजारों शिवभक्त 

अखंडनगरः विकास खंड के बेलवाई शिव धाम में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ा। यहां रात एक बजे से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया। कई जिलों से श्रद्धालु यहां पहुंचे। वहीं, गौरी शंकर मन्दिर कल्याण पुर में सुबह 4 बजे से शिव भक्तों की लाइन लग गई। 

जयसिंहपुर के शिवालयों पर गूंजे बम बम भोले 

सुलतानपुर: जयसिंहपुर कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सुबह ही ही जलाभिषेक की धूम रही। यहां पर शाम को भोले बाबा की बारात निकाली गई। देर शाम तक यहां हजारों लोगों ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सतर्क रही। 

घोड़ा, ऊंट के साथ झूमते हुए निकले बाराती
Untitled-13 copy 

सूरापुर: पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर में शिव बारात में घोड़ा व ऊंट के साथ अलमस्त बाराती झूमकर नाचते हुए निकले। कलाकारों ने शिव तांडव, शिव-पार्वती व राधा-कृष्ण का जीवंत मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर से भव्य बारात निकली तो बाजार से सड़कों तक रेला उमड़ पड़ा। घरों की छतों से महिलाओं ने फूलों की बरसात के साथ घरों से निकल कर शिव भगवान की आरती उतारी। व्यवसायियों की तरफ से जगह- जगह बारातियों के लिए फलाहार, जलपान व प्रसाद वितरण किया गया। 

दूर-दूर से आकर शामिल बारातियों ने मुड़िला रोड पर पंकज गुप्ता देवी प्रसाद, बिजेथुआ रोड पर सांवले गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रवीण गुप्ता मोटू, राजेश गुप्ता,गुड्डू सोनी,रवि अग्रहरि, अभिषेक मोदनवाल व डा. प्रकाश त्रिपाठी,राजेश पाण्डेय, दिलीप मोदनवाल ,अजय साहू,शाहगंज रोड पर प्रदीप अग्रहरि,अतुल अग्रहरि, सनोज अग्रहरि, व कादीपुर रोड पर श्रीचंद मोदनवाल आदि ने स्वागत किया।

 शिव बारात की व्यवस्था में भवानीपुर प्रधान पति प्रेम प्रकाश जायसवाल, पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह, बब्लू बरनवाल नन्दी, सुरेश गुप्ता, सुधीर बरनवाल, गौरव मोदनवाल सोनू, अयोध्या सोनी, मनोज बरनवाल आदि लगे रहे। व्यापार मंडल अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय ने पदाधिकारियों के साथ स्वागत में लगे व्यापारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Untitled-12 copy

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: महाशिवरात्रि पर जिले के शिवमंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, लगे हर हर बम बम के नारे, हुए विविध आयोजन

ताजा समाचार