Bareilly News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Bareilly News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। सास को देखकर जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के रहने वाले 35 वर्षीय प्रमोद पुत्र रामअवतार की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि कल देर रात भोजीपुरा से अपनी बीमार सास को देखकर वापस लौटते समय झुमका तिराहे के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की जेब में रखे कागजातों से पहचान कर इसकी जानकारी परिवार को दी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की दो बेटी एक बेटा है। वह फोटोग्राफरी का काम कर अपने घर का पालन पोषण करता था।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: ऑर्डर पर तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार