अल्मोड़ा: फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने पर मुकदमा 

अल्मोड़ा: फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री कराने पर मुकदमा 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। सल्ट विकास खंड में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री कराने की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

तल्ला सल्ट में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो पूरन प्रकाश ने तहरीर में कहा है कि कुछ समय पूर्व गुलशन राय शर्मा निवासी ग्राम चंदनी पूर्णागिरि चंपावत हाल निवासी डहरिया हल्द्वानी के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र मिला था। जिसमें आरोप था कि गुलशन राय ने फर्जी बैनामा कराया है।

शिकायती पत्र की जांच की तो सामने आया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज पेश कर अपने पक्ष में रजिस्ट्री कराई है। आरोपी के नाम वर्ष 2023 से पूर्व तहसील पूर्णागिरि जिला चंपावत में कोई भूमि दर्ज नहीं है। साथ ही आरोपी ने फर्जी कृषक प्रमाण प्राप्त बनाकर अपने नाम दाखिले की कार्रवाई की है।

इसके अलावा निबंधक कार्यालय भिकियासैंण में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम ग्राम डभरासौराल में भूमि क्रय कर फर्जी रजिस्ट्री कर ली। उसने सभी प्रक्रियाओं में फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया। इस मामले में भतरौंजखान के एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या