Auraiya: 18 साल पहले पिता की थी हत्या...जमानत पर आया बाहर, खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें- पूरा मामला

औरैया में पिता के हत्यारोपी बेटे ने फांसी लगाकर जान दी

Auraiya: 18 साल पहले पिता की थी हत्या...जमानत पर आया बाहर, खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें- पूरा मामला

औरैया, अमृत विचार। पिता की हत्या में जेल में बंद युवक 18 साल बाद जेल से जमानत पर बाहर आया तो उसने खेत में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक कानपुर के शिवराजपुर का रहने वाला है। औरैया के ककोर गांव में आकर फांसी लगाकर जान देने के मामले में कई प्रकार की चर्चा रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी।

कानपुर के शिवराजपुर के गांव मुक्ता निवासी वीरेंद्र ने अपने पिता रामेश्वर की रुपयों के विवाद में हत्या कर दी थी। पिता की हत्या के आरोप में उसे जेल भेजा गया। वीरेंद्र पिता की हत्या के आरोप में 18 साल जेल काटकर बीते महीने जमानत पर बाहर आया था। 

बुधवार की सुबह वीरेंद्र का शव ककोर पेट्रोल पंप के पास  खेत के पास खड़े शहतूत के पेड़ पर मफलर के फंदे से फांसी पर झूलता मिला।  ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान होने पर मृतक  की बहन की सूचना दी। 

बहन गीता शुक्लागंज उन्नाव में रहती है। बहन ने बताया कि वीरेंद्र नशे का आदी था। जेल के साथियों से उससे रूपये  मांगता रहता था। बताया की कंचौसी मोड़ के पास एक महिला से वीरेंद्र की दोस्ती थी। जिससे मिलने आता था। चौकी इंचार्ज शशिधर त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इटावा में सीएम योगी बोले- अब सैफई के नाम से डर नहीं लगता, पिछली सरकार नारियल फोड़कर शुभारंभ तो कर देते थे...