बरेली: Love Marriage के बाद 'तीन तलाक'...फिर चचिया ससुर ने किया दुष्कर्म, मायके वालों को भी पीटा

बरेली: Love Marriage के बाद 'तीन तलाक'...फिर चचिया ससुर ने किया दुष्कर्म, मायके वालों को भी पीटा

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में लव मैरिज के कुछ ही महीनों बाद युवती को तीन तलाक देकर युवक छोड़कर चला गया। इस दौरान युवती को घर में अकेला देखकर चचिया ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

इतना ही नहीं जब मायके वालों ने इसकी शिकायत की तो उन्हें घर में घुसकर जमकर पीटा गया। वहीं थाने में मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई है।

बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया निवासी युवती ने बताया कि उसका मोहल्ले के ही दिलशाद उर्फ छोटू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद दोनों ने बीते साल मई के महीने में दिलशाद के चाचा रहमत अली के घर में निकाह कर लिया। लेकिन निकाह के कुछ दिन बाद ही दान दहेज न लाने के ताने दिए जाने लगे।

वहीं एक महीने पहले दिलशाद उसे तीन तलाक देकर घर से चला गया। आरोप है कि इस बीच युवती के चचिया ससुर रहमत अली ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित युवती ने पूरी घटना अपने मायके में आकर बताई।

जिस पर मायके वालों सुसरालियों से इसका विरोध जताया। आरोप है कि इससे गुस्साए दिलशाद, चचिया ससुर रहमत और कई लोगों ने 3 मार्च की शाम को उनके घर में घुसकर पीड़िता के साथ ही मां और छोटी बहन को बुरी तरह पीटा। जिसमें पीड़िता की मां बुरी तरह लहुलुहान हो गई।

इस दौरान शोर शराबा सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच-बचाव कराया। पीड़ित युवती का कहना है कि जब उन्होंने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामला रफा-दफा कर दिया। वहीं आज पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: ट्रेन से कटकर शख्स की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवान शहीद...3 घायल
Kanpur: बेंगलुरु में छुट्टियां बिताने का हवाई टूर पैकेज: IRCTC की ओर से 8 दिन व 7 रातों का टूर, इन स्थानों पर घूमने का मौका, यहां बुक कराएं पैकेज
कानपुर में 1.25 करोड़ की चोरी में पुलिस के हाथ खाली: 200 कैमरे खंगाले, नतीजा शून्य, पीड़ित कारोबारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिला
भारत की यात्रा पर आएंगे NSA जेक सुलिवन, समकक्ष अजीत डोभाल से करेंगे मुलाकात...इन मुद्दों पर होगी चर्चा 
सीएम ग्रिड योजना: 141 करोड़ से बनेंगी 3 और सड़कें, कानपुर में आर्य नगर से लेकर यहां तक बनेंगी सड़कें
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे में फंसीं 87 ट्रेनें, 1341 ने लौटाए टिकट, पूछताछ काउंटर पर लगी यात्रियों की भीड़