प्रयागराज: आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सचिव ने दर्ज कराया केस 

प्रयागराज: आरओ/एआरओ परीक्षा पेपर लीक मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सचिव ने दर्ज कराया केस 

प्रयागराज, अमृत विचार। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने सोमवार को सिविल लाइंस थाने में परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुकदमे में वह खुद वादी बने है। इससे पहले पेपर लीक के मामले में परीक्षा नियंत्रक को पद से हटाते हुए राजस्व परिषद भेजा था। 

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यूपी पीसीएससी अशोक कुमार ने इस मामले में खुद वादी बने है। सचिव अशोक कुमार ने बताया कि 11 फरवरी 2024 को दो पालियों में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 कराई गई थी। इसके बाद शोशल मीडिया क्व माध्यम से पेपर लीक होने का मामला संज्ञान में आया था। 

प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के 103 इंगित प्रश्न और उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज दर्ज नहीं है, लेकिन सीरीज के प्रश्न पत्र से वह मिलजुल रहा है। साथ ही द्वितीय प्रश्न सामान्य हिंदी के 25 इंगित प्रश्न का उसके उत्तर जिस पर कोई सीरीज दर्ज नहीं है लेकिन सीरीज के प्रश्न पत्र से वह मिलान कर रहा है। 11 फरवरी को परीक्षा से पूर्व सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

इस मामले में आयोग के ईमेल पर अब तक मिले साक्ष्यों के प्रथम दृष्टि से द्वितीय प्रश्न पत्र व उसके सामने अंकित उत्तर 11 फरवरी 2024 को परीक्षा प्रारंभ होने के निश्चित समय होने के कारण स्पष्ट है। तकनीकी सत्यापन व संपूर्ण प्रकरण की जांच और उसमें शामिल दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई किया जाये। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। 

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राम आश्रम ने बताया कि पेपर लीक के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की जा रही है। जांच के लिए क्राइम ब्रांच की मदद ली जाएगी।

यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: बोरी में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा? कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
Lucknow Cylinder blast: बारी-बारी से फटते रहे सिलेंडर, 250 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर खाक, देखें Video