रामपुर : कोर्ट पहुंची जयाप्रदा, न्यायिक हिरासत में लिया

रामपुर,अमृत विचार। सोमवार को पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश हुईं। फिलहाल पूर्व सांसद को न्यायायिक हिरासत में ले लिया गया है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में वह काफी समय से फरार चल रही थीं। पिछली तारीख पर कोर्ट ने उनके खिलाफ 82 की कार्रवाई भी कर दी थी। जयाप्रदा 16 अक्तूबर 2023 से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं।
बता दें कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। इनमें विवेचना के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। कुछ दिनों तक वह तारीख पर आईं थीं। जिसके बाद से वह फरार चल रही थीं।
कोर्ट ने उनके खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। उसके बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं थीं। सोमवार को वह कोर्ट में पेश हुईं जहां उनको न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। उनकी सुनवाई एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में चल रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद परिक्षेत्र को जल्द मिलेंगे 557 बस परिचालक, रोडवेज में शुरू की गई भर्ती की प्रक्रिया