Bareilly News: सड़क हादसे में मां की मौत, बेटी और बेटा घायल
बरेली, अमृत विचार। मां की दवाई दिलाने जा रहे बाइक सवार युवक को तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी कमरुद्दीन की पत्नी रेशमा की तबीयत खराब चल रही थी। उनका 20 वर्षीय बेटा निहालउद्दीन और 17 वर्षीय बेटी शमा मां को दिखाने बरेली आ रहे थे। इस दौरान नवाबगंज में तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि निहालुद्दीन और उसकी बहन शमा गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटे निहालुद्दीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: खेत न मिट्टी...सब्जी-फलों की खेती से सालाना 80 लाख का कारोबार