प्रतापगढ़: जिले में हुई हृदय विदारक घटना, सड़क हादसे में बेटे की मौत के 6 घण्टे बाद मां की भी हो गई death, कोहराम
कुंडा, प्रतापगढ़, अमृत विचार। बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे युवक की विद्युत पोल की टक्कर से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनने के छह घण्टे बाद बेटे के मौत के सदमे में गिरी मां की भी सांसे थम गईं। एक साथ मां और बेटे की शव यात्रा देख हर किसी की आंखे नम हो गईं। दोनों मौतों से गांव में किसी के घर चूल्हे नहीं जले।
बाघराय थाना क्षेत्र के बक्सी का पुरवा पीथीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार लवकुश (23) पुत्र राम दुलार शनिवार शाम वैवाहिक कार्यक्रम में बंशियारा गांव गया था। देर रात लौटते समय सरई नहर पंडित का पुरवा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जोरदार टक्कर होने के कारण गिरकर मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे एसआई अमित द्विवेदी ने मुकेश को गंभीर हालत में सीएचसी बाघराय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजन बेहाल हो गए।
मुकेश की मां रन्ना देवी (44) बदहवास हो गईं। बेटे की अचानक मौत वह बर्दाश्त ना कर कर सकीं। बेटे की मौत के सदमे में रोते-रोते करीब छह घण्टे बाद अचानक वह गिरी और उनकी भी सांसें थम गईं। बेटे के बाद मां की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। बेटे और मां दोनों की एक साथ शव यात्रा निकली तो हर किसी की आंखे नम हो गईं। श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें: बहराइच: सड़क हादसों में युवक की मौत, 10 घायल, कोहराम