Bareilly News: दो कारों की आमने सामने से भिड़ंत...पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष 'नीटू' और माल बाबू गंभीर रूप से घायल
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड स्थित सतीपुर चौराहा पर आज सुबह दो कारों में आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में कार सवार पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और तहसील के माल बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, घायलों के दोस्त और परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल, बरेली कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग सिंह उर्फ नीटू शनिवार रात अपने दोस्त के शादी समारोह में पीलीभीत रोड पर फन सिटी के पास एक बैंक्वट हॉल में गए हुए थे। जहां से आज सुबह वह फॉर्च्यूनर कार से अपने घर लौट रहे थे। वहीं इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सौफुटा रोड पर राजीव एन्क्लेव के रहने वाले भानु प्रताप सिंह पीलीभीत रोड स्थित पंचशील नगर में पिछले करीब सवा साल से परिवार के साथ किराये पर रह रहे हैं। जो सदर तहसील में माल बाबू के पद पर कार्यरत हैं।
आज सुबह करीब 10 बजे भानु प्रताप सिंह सब्जी लेने के लिए अपनी कार से डेलापीर मंडी के लिए निकले थे। इस दौरान जैसे ही वह सतीपुर चौराहे पर पहुंचे, तभी सामने से आई अनुराग सिंह उर्फ नीटू की कार स्कूटी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और भानु प्रताप की कार से जा टकराई। लोगों के मुताबिक स्टेयरिंग से सिर टकराने के बाद भानु प्रताप कार के गेट निकलकर रोड पर जा गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
जबकि फॉर्च्यूनर सवार अनुराग सिंह उर्फ नीटू भी अपनी कार को खुद चला रहे थे और उनके सिर में भी गंभीर चोटें आईं है। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे घायल नीटू के परिजन और समर्थकों ने उन्हें रामपुर गार्डन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि भानु प्रताप सिंह को उनके दोस्तों ने सौफुटा रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: तेज हवा और बारिश के साथ पड़े 'ओले'...तापमान में गिरावट, किसानों की बढ़ी चिंता